बड़ी खबर : कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय है ‘कांग्रेसी’ मुख्यमंत्री , कांग्रेस शासित राज्यों के सर्वे में खुलासा , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदार उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता का उच्चतम ग्राफ  

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / आमतौर पर यही माना जाता है कि कांग्रेस आलकमान और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सांसद राहुल गाँधी की लोकप्रियता पार्टी के किसी भी नेता या मुख्यमंत्रियों से ज्यादा है | लेकिन एक सर्वे में यह तथ्य ख़ारिज हो चूका है | भले ही पार्टी प्रमुख होने के नाते सांसद राहलु गांधी कांग्रेस के सर्वे सर्वा और पार्टी के मुखिया हो | लेकिन जनता के बीच लोकप्रियता के मामले में वे अपनी पार्टी के मुख़्यमंत्रियों से काफी पीछे है | इस सर्वे से यह भी साफ़ हुआ है कि नेता की लोकप्रियता और पार्टी आलाकमान के रूप में नेता की स्वीकारिता दोनों अलग अलग है | इस सर्वे की राजनैतिक गलियारों में काफी चर्चा है | खासतौर पर कांग्रेस में मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता के आकंलन से ज्यादातर नेता खुश है |  

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस शासित राज्यों में खासतौर पर जहां कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार है , वहां उस राज्य के मुख्यमंत्री जनता के बीच छाए हुए है | यही हाल उन राज्यों का है , जहां कांग्रेस के समर्थन से अन्य किसी पार्टी का नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन है | कुल मिलाकर दोनों ही सूरतेहाल में उन राज्यों में वहाँ के मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता राहुल गांधी से काफी ज्यादा है। इस सर्वे में अप्रूवल रेटिंग आंका गया है जिसमे राहुल गांधी की लोकप्रियता मुख्यमंत्रियों की तुलना में काफी कम है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी राज्य की जनता ने काफी सराहा है। खासतौर पर कोरोना संक्रमण से दो दो हाथ करने के दौर में वे काफी सक्रीय रहे | 

उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकप्रियता के तकाजे पर सबसे अव्वल है | उन्होंने भी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी | केंद्र के साथ मिलकर कोरोना से लड़ना हो , या फिर राज्य के भीतर और बाहर मजदरों की आवाजाही का मसला हो | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए अनुकूल परिस्तिथियाँ तैयार की और प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए आगे खड़े रहे | राज्य के किसानों और गरीब वर्ग के लिए जारी लोककल्याणकारी योजनाओं को लगातार सुचारु रूप से जारी रखने और उसे विकसित करने के मामले में उन्होंने भरपूर अंक अर्जित किये |

इसके चलते भूपेश बघेल इस वर्ग के आइकॉन बन गए | किसानों , गरीबों , मजूदरों के अलावा आम लोगों के बिजली बिलों को माफ़ करने का मसला हो या फिर कर के रूप में आर्थिक भार कम करने के मामले में भी उन्होंने सरकारी राजस्व का समायोजन कर जनता को भारी राहत दी | | सर्वे में यह तथ्य भी सामने आया है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों या फिर महाराष्ट्र जैसे वे राज्य जहां कांग्रेस सत्ता में साझीदार है, वहां के मुख्यमंत्रियों पर जनता का जबरदस्त विश्वास है | 

बताया जाता है कि आईएएनएस-सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उनके राज्य में अप्रूवल रेटिंग 81.06 प्रतिशत है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले 56.74 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे बघेल के काम से बहुत ही संतुष्ट हैं। उधर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार है ,  इसमें कांग्रेस भी सत्ता में साझीदार है। राज्य में कोरोना के भयंकर संकट के बावजूद सीएम उद्धव ठाकरे की अप्रूवल रेटिंग बेहतर है। 76.52 प्रतिशत लोगों ने उद्धव को अच्छा बताया जबकि 63.72 प्रतिशत लोगों ने उनके काम को संतोषजनक मांना है। केवल 11.36 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर वे सीएम ठाकरे के कामों से संतुष्ट नहीं हैं। 

इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है। यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अप्रूवल रेटिंग 65.61 प्रतिशत है। सर्वे में भाग लेने वाले राज्य के लोगों का कहना है कि वे सीएम के काम से खुश हैं। उधर झारखंड की गठबंधन सरकार में भी कांग्रेस शामिल है। वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लोगों ने 61.26 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग दी है।


कुल मिलाकर देखें तो इस सर्वे में पाया गया है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है या फिर वह सरकार में सहयोगी है, वहां राहुल गांधी से ज्यादा मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता है। एक तरफ बघेल की अप्रूवल रेटिंग 81.06 प्रतिशत है तो राहुल गांधी की मात्र 6.2 फीसदी ही है। इसी तरह सोरेने की अप्रूवल रेटिंग 61.26 प्रतिशत है तो राहुल गांधी की मात्र 10.89 प्रतिशत है। उद्धव ठाकरे की राज्य में अप्रूवल रेटिंग 76.52 प्रतिशत है और राहुल गांधी की 10.89 फीसदी ही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सबसे कम अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह 27.51 प्रतिशत है। हालांकि उनकी रेटिंग राहुल गांधी से अच्छी है। राहुल की अप्रूवल रेटिंग मात्र 12.67 प्रतिशत है