बड़ी खबर : कांग्रेस – चीन लिंक की होंगी जाँच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए जाँच के आदेश, कमेटी गठित, राजीव गाँधी फॉउन्डेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट की होगी जाँच, ED के स्पेशल डायरेक्टर को सौंपी गई जाँच, मनी लॉन्ड्रिंग और इनकम टैक्स एक्ट के तहत जाँच के निर्देश

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और पार्टी के बड़े नेताओं के निवास में आज सुबह उस समय गहमा गहमी छा गई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक खबर आई | इस खबर के मुताबिक राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट में देशी- विदेशी फंडिंग को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जाँच के निर्देश दिए |

केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले से गाँधी परिवार भी सकते में है | दरअसल गृह मंत्रालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जो कि इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी | इस कमेटी का मुखिया प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर को बनाया गया है |

बताया जा रहा है कि जाँच के घेरे में सिर्फ ट्रस्ट और फॉउंडेशन ही नहीं बल्कि इसके पदाधिकारी भी निशाने पर है | केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई | इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी |

ट्वीट के मुताबिक इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी | कमेटी का प्रमुख ईडी के स्पेशल डायरेक्टर को बनाया गया है |

ये भी पढ़े : ये क्या कोरोना संक्रमण का इतना खौफ , मायके से लौटी पत्नी तो मारे डर से पति ने नहीं खोला घर का दरवाजा, अनहोनी के अंदेशे से पत्नी पहुंच गई थाने

हाल ही में भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया था | इस दौरान राजीव गाँधी फॉउंडेशन में चीन के आर्थिक योगदान के तथ्य सामने आये थे | इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उल्टा कांग्रेस को घेर लिया था | भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी |

इसके अलावा यूपीए सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री राहत कोष से मोटी रकम राजीव गांधी फाउंडेशन को दी थी | इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 2005-08 तक PMNRF की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को ये राशि मिली थी |

हालांकि, बीजेपी के सभी आरोपों को कांग्रेस ने ख़ारिज कर दिया था | उसने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन देश का फाउंडेशन है और इसका काम सेवा के लिए किया जाता है |कांग्रेस ने यह भी कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को साल 2005-06 में PMNRF से 20 लाख रुपये की मामूली धनराशि मिली थी, जिसका इस्तेमाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राहत कार्यों में खर्च किया गया था |

ये भी पढ़े : सावधान : कोरोना के मुफ्त इलाज का आए मेल और वाट्सएप मैसेज तो न करें क्लिक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी , साइबर ठगों ने कई लोगों को लगाया चूना , बैंकों से रकम नदारद और एटीएम से हो गई खरीदी , अब कही आपका नंबर तो नहीं , हाथ मलने से पहले पढ़े इस खबर को  

हालाँकि प्रधानमंत्री राहत कोष से जारी इस रकम को कानून का उल्लंघन बताया गया था | फ़िलहाल केंद्रीय सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कांग्रेस के पलटवार के आसार है |