बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान , जाने क्या कहा …… 

0
9

रायुपर / देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है | इसके चलते महाराष्ट्र पंजाब समेत कई राज्यों में लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू तक लगा दिया गया है | मध्यप्रदेश में भी सीएम शिवराज ने भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दे दिए है | तो वही छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर कोरोना का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है | इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से गरीबों और मध्यम वर्गों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते भी हैं तो लोगों को लापरवाही छोड़ और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। सीएम भूपेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से निकलने से पहले मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। ये बातें सीएम भूपेश ने असम दौरे में जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कही।