बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में की दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति

0
14

बिलासपुर / केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है। जिनमे से एक एडवोकेट और दूसरे न्यायिक अधिकारी है। इनके नाम एडवोकेट नरेंद्र कुमार व्यास और न्यायिक अधिकारी नरेश कुमार चंद्रवंशी है | इनकी नियुक्ति उनके पद ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा इस साल फरवरी में सिफारिश की गई थी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायधीशों के रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त न्यायधीश की नियुक्त की गई है| हाईकोर्ट में न्यायधीशों की संख्या अब 14 से 16 हो गई है |

राष्ट्रपति ने संविधान की धारा 224 के क्लॉस एक के तहत प्रदत्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए अतिरिक्त न्यायधीश के तौर पर नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश कुमार चंद्रवंशी की नियुक्ति की है. दोनों अतिरिक्त न्यायधीशों का कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से दो साल के लिए होगा.