Tuesday, September 24, 2024
HomeNationalबड़ी खबर : CBSE के नतीजे आये सामने, 12वीं के रिजल्ट घोषित,...

बड़ी खबर : CBSE के नतीजे आये सामने, 12वीं के रिजल्ट घोषित, वेब साइड cbseresults.nic.in पर देखें परिणाम

दिल्ली वेब डेस्क / सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं | केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं | इसे आप http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं | केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है |

CBSE बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. रिजल्ट बताता है कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है |

वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग के तकियापारा निवासी  एक समाज सेवी स्व.मेहंदी के पोते और बीएसपी कर्मी अब्दुल हसन खान के सुपुत्र मारूफ हसन खान जिन्होंने CBSC 12th की परीक्षा में 93% प्रतिशत अंक अर्जित कर समाज को गौरवनित किया है |मारूफ की इस सफलता से परिजनों समेत पूरे समाज में हर्ष व्याप्त है | मारूफ ने बताया कि वो अभी जेईई एग्जम की तैयारी कर रहा है | आगे इसी फिल्ड में अपना कैरियर बनान चाहता है |  

मारूफ हसन

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : सांस छोड़ने के 1 घंटे बाद भी हवा में हो सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट की राय, मुँह में मास्क पहनना बेहद जरुरी, रिसर्च में बताया गया कि कोरोनो वायरस न सिर्फ किसी सामान की सतह से फैल सकता है, बल्कि हवा से भी संक्रमण फैला सकता है, हो जाये सतर्क

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img