नई दिल्ली / सीबीआई की धमक से दिल्ली पुलिस में हड़कंप है | वर्दी पहनकर गुंडागर्दी , अवैध वसूली और कई अपराधों में लिप्त अफसरों पर सीबीआई ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | उसने कई बड़े और गंभीर अपराधों का पर्दाफाश करने के लिए एक प्रभावशील डीसीपी के ठिकानों पर दबिश दी है | सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक एडिशनल डीसीपी के खिलाफ मिली एक शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उनके घर और दफ्तर में छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार ने DANIPS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा) में चयनित होने के लिए एक समान नाम वाले एक अन्य व्यक्ति के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। सीबीआई की टीमों ने केस दर्ज करने के बाद दस्तावेजों की बरामदगी के लिए बुधवार को पुलिस अधिकारी संजय कुमार के घर और दफ्तर में तलाशी भी ली। इस मामले में जांच चल रही है | बताया जाता है कि यह अफसर वर्दी की आड़ में कई आपराधिक वारदातों को संरक्षण दे रहा था |