Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर : दंगाईयों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात,कार्रवाई से पहले बढ़ी हलचल

नई दिल्ली। हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव होने के कारण सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभागों ने संयुक्त कार्यक्रम तय किया है। 16 अप्रैल के दिन जहां दंगा हुआ आज वहीं बुलडोजर चलेगा और यहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके तहत पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जहांगीरपुरी में पहुंचे एमसीडी के बुलडोजर ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और कई अवैध दुकानें गिरा भी दी हैं। इस दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। जहांगीरपुरी के जिस इलाके में दंगा हुआ था वहां आज एमसीडी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगी। इसके तहत इलाके में नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया है।

दिल्ली के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक भी जहांगीरपुरी के हालात का जायजा लेने इलाके में पहुंचे हैं। उन्होंने एमसीडी की कार्रवाई से पहले इलाके के माहौल का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। इस वक्त इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं। हमारा पूरा फोकस लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने पर है। दिल्ली पुलिस ने जिस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है उस पूरे इलाके में बुधवार सुबह फ्लैग मार्च किया। पुलिस नहीं चाहती कि किसी भी हालत में इलाके में दोबारा तनाव का माहौल बने या हिंसा की कोई भी घटना हो।

Exit mobile version