बड़ी खबर : बीजेपी की युवा नेता को पुलिस ने कोकीन के साथ किया गिरफ्तार , चेकिंग के दौरान कार और बैग से बरामद हुआ मादक पदार्थ कोकीन , पूछताछ जारी
bureau
कोलकाता / बंगाल की बीजेपी ईकाई की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | वह अपनी कार के अंदर कोकीन लेकर जा रही थी | पुलिस ने उनके दोस्त प्रोबीर कुमार डे को भी न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफतार किया है | भाजपा युवा मोर्च के पर्यवेक्षक और हुगली जिले के महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकता के न्यू अलीपुर से कई लाख रूपये के कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया | नेता की कार में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला था |
पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और प्रबीर दे के बीच लंबे समय से दोस्ती है और पुलिस को काफी समय से संदेह था कि पामेला गोस्वामी नशा के कारोबार से जुड़ी हुई हैं | पुलिस उन पर निगाह रखी हुई थी | न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार किया | गिरफ्तार के समय पामेला गोस्वामी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे |
पुलिस का कहना है कि न्यू अलीपुर इलाके से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है | वे लोग एक गाड़ी से आए थे | पुलिस गाड़ी की तलाशी करने लगे | उस समय पामेला गोस्वामी के बैग से 100 ग्राम पदार्थ जब्त किया गया | नशीले पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए की है | फ़िलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है | जानकारी मिल रही है कि पुलिस शनिवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी और उसके बाद अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी | यह जानने की कोशिश करेगी कि इसमें और कौन-कौन लोग जुड़े हैं |