बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के नये चीफ सेक्रेटरी बने 1989 बैच के IAS अफसर अमिताभ जैन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

0
10

रायपुर / अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव नियुक्त किया है। निवर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल के सेवानिवृत होने के बाद राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को राज्य का नया सीएस नियुक्त किया है। 1989 बैच के IAS अमिताभ जैन तीसरे माटीपुत्र होंगे, जो छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले जैन अपर मुख्य सचिव वित्त और जल संसाधन के पद पर पदस्थ थे। वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं।

इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़ा पोर्टफोलियो उनके पास रहा है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से आते हैं। भूपेश कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को कैबिनेट की तरफ से विदाई दे दी गयी थी। हालांकि राज्य सरकार ने आरपी मंडल के छह महीने के एक्सटेंशन का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन डीओपीटी ने इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद आज राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया।

ये भी पढ़े : IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका , वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर, टेस्ट मैच खेलने पर भी सस्पेंस, अब किसे मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी ?