बड़ी खबर : महाराष्ट्र में नागपुर के बाद ‘कुछ और शहरों’ में लग सकता है लॉकडाउन ? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत , प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप 

0
8

मुंबई / महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है | ऐसे में नागपुर के बाद कुछ और शहरों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है |  सीएम उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लिया | उद्धव ठाकरे के साथ ही उनकी पत्नी रश्मि और मां ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ली।  कोरोना का टीका लेने के बाद सीएम ने बड़ा बयान दिया और कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए कुछ शहरों में सख्त लॉकडाउन लागू किया जा सकता है | उनका कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए ऐसा किया जाएगा |  सीएम ने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में हम कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर सकते हैं |  

 मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई, नासिक, पुणे, अकोला, नागपुर सहित राज्य में कई स्थानों पर मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को सभी सावधानी बरतनी चाहिए और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। जो लोग इस स्तर पर टीका के लिए पात्र हैं, उन्हें यह प्राप्त करना चाहिए।” कोरोना प्रसार को रोकने के उपाय में पुणे (रात के कर्फ्यू), नागपुर (निकट-कुल लॉकडाउन), औरंगाबाद, पालघर, ठाणे, अकोला, अमरावती में पहले से ही लागू किए गए हैं, जिसमें जिला कलेक्टरों को स्थानीय पुलिस वारंट के रूप में कॉल लेने के लिए अधिकृत किया गया है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,659 नए मामले सामने आए हैं। 

बता दे कि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन: बता दें कि सूबे के नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक के लिए पूर्ण लॉकजाउन का ऐलान किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को कहा है कि शहरी इलाके में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इससे पहले पिछले महीने से ही सात मार्च तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए थे। वहीं, बाजारों को शनिवार और रविवार को खोलने की अनुमति थी, लेकिन अब पूरी तरह से बंदी का ऐलान कर दिया गया है।