राजनांदगांव, डोंगरगढ़/ छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे 86 श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को वापस महाराष्ट्र भेजा गया है। बता दें देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लगे जिले की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।बाघ नदी और और बोरतालाब के पास स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर जिले में दाखिल होने वालों की कोरोना टेस्ट करवा रहा है।
ये भी पढ़े : कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल : पिछले 24 घंटो में मिले करीब 40 हजार नए मरीज, 154 लोगों की मौत
बता दें , छत्तीसगढ़ में आज 1066 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3920 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 1066 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6025 हो गई है।