रायपुर में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस का बड़ा निवेश प्रस्ताव

0
9

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र को नया आयाम देने की दिशा में एक अहम कदम सामने आया है। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से देश के दो प्रमुख उद्योगपतियों ने मुलाकात की और राज्य में बड़े निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए। ये प्रस्ताव न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएंगे, बल्कि औद्योगिक विकास और रोज़गार के नए अवसर भी लेकर आएंगे।

देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव दिया है। इस परियोजना में करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, रिसर्च और प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी। डॉ. त्रेहन का मानना है कि इससे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के नागरिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

वहीं, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित प्लांट लगाने की योजना रखी। यह संयंत्र 250 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से स्थापित होगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार बढ़ेगा और औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा और औद्योगिक निवेश को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इन परियोजनाओं को हरसंभव सहयोग देगी ताकि प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं और युवाओं को नए रोज़गार के अवसर मिल सकें।