हैप्पी न्यू ईयर के जश्न में छत्तीसगढ़, रायपुर,बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा में बड़े आयोजन, होटल-रिसॉर्ट हाउसफुल… 

0
68

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दिन ढलने के साथ-साथ न्यू ईयर की खुमारी भी चढ़ती जा रही है। इसके लिए आयोजित जश्न में शामिल होने के लिए कई लोगों ने तैयारी की है। रायपुर में जिला प्रशासन ने 2 दर्जन से ज्यादा क्लब, इवेंट, रिसॉर्ट और होटल के आवेदन पर शराब परोसने की एक दिवसीय अनुमति दी है। जबकि मुंबई, दिल्ली और अन्य महानगरों से कई कलाकारों ने प्रदेश का रुख किया है।

राजधानी रायपुर के सैकड़ों होटल, रेस्टोरेंट्स और ढाबे ऐसे भी है, जिन्होंने बगैर लाइसेंस शराब परोसने और मौज-मस्ती की पार्टी का ऐलान किया है। यहाँ की टिकट दरें और प्रवेश पास बड़ी होटलों के मुकाबले कम दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने तेलीबांधा इलाके, नवा रायपुर, एयरपोर्ट के आसपास और आउटर के चुनिंदा रिसॉर्ट में 31 दिसंबर की पार्टी के लिए शराब पिलाने की अनुमति दी है।

प्रशासन ने करीब 2 दर्जन आवेदनों को योग्य पाया था। जबकि शहर के चारों ओर सैकड़ों छोटी-बड़ी होटलों और ढाबों में बगैर अनुमति शराब परोसने की कवायतें जोरो पर है। यहाँ सुबह से ही शराब कोचियों का जमावड़ा देखा गया है। 

इधर पुलिस ने नए साल में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी जारी की है। रात्रि में वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी। रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह के मुताबिक पुलिस ने 24 जगह पर फिक्स बैरिकेड लगाया है। यहाँ गाड़ियों और वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी। 

पुलिस के पास ब्रिथ एनालाइजर भी उपलब्ध कराया गया है। पुलिस को ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में वाहन जब्त और चालान जैसी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस कर्मी शहर के मुख्य सड़कों और चौक चौराहों के साथ-साथ आउटर में नजर रखेंगे। इस चेकिंग अभियान में करीब 700 जवानों की तैनाती की गई है।