Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल का आज आखिरी दिन, सस्ते में मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन

0
11
LONDON, UNITED KINGDOM - JUNE 4: Detail of a man holding up an Honor 20 Pro smartphone while waiting to cross the street, on June 4, 2019. (Photo by Olly Curtis/Future via Getty Images)

नई दिल्ली / फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल का आज आखिरी दिन है | 29 अक्टूबर से चल रही इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं | सेल के दौरान फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट और सभी बैंक कार्ड्स पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल रहा है | सस्ते में फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल में आज आखिरी मौका है | 

Realme C15 Qualcomm Edition

रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 11,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस की बजाय 9,499 रुपये में मिल रहा है | बैंक ऑफर के तहत यह फोन 8,550 रुपये में खरीद सकते हैं | Realme C15 Qualcomm Edition में 6000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है |

Samsung Galaxy F41
सैमसंग की नई एफ-सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 13,049 रुपये में मिल रहा है, जिसमें बैंक ऑफर शामिल हैं | इसकी ओरिजनल कीमत 19,999 रुपये है | Galaxy F41 में 6000 mAh की बैटरी, 64MP + 8MP + 5MP के तीन रियर कैमरे और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है | 

Realme 7i
रियलमी के इस स्मार्टफोन पर भी फ्लिपकार्ट सेल में शानदार डिस्काउंट मिल रहा है | 13,999 रुपये ओरिजनल प्राइस वाले इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं | इसमें बैंक ऑफर शामिल है | Realme 7i स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 5000 mAh बैटरी और 90 Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले हैं | 

iPhone SE
iPhone SE फ्लिपकार्ट सेल में 32,999 रुपये में मिल रहा है | इसके अलावा बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स का भी इसके साथ फायदा उठा सकते हैं | आईफोन एसई की ओरिजनल कीमत 42,500 रुपये है | इसमें A13 Bionic चिप, 12MP रियर कैमरा और 7MP फ्रंट कैमरा जैसी खूबियां हैं | 

Realme Narzo 20 Pro
Realme Narzo 20 Pro को सेल के दौरान बैंक ऑफर के साथ 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं | इस फोन की ओरिजनल प्राइस 16,999 रुपये है | इसमें 65W सुपर डार्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं | 

POCO C3
पोको के इस बजट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल के आखिरी दिन मात्र 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं | इसमें बैंक ऑफर शामिल है | इसकी ओरिजनल कीमत 10,999 रुपये है | पोको सी3 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 mAh बैटरी मिलती है | 

Samsung S20+
सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मात्र 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है | इसकी ओरिजनल कीमत 83,000 रुपये है | फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान के साथ यह फोन 35,498 रुपये में ही मिल जाएगा |