मानव तस्करी का बड़ा खुलासा , छत्तीसगढ़ की महिला को हरियाणा में बेचा , 3 माह से गुमशुदा महिला ने लौटकर बताई आपबीती , पूरे प्रदेश में गिरोह सक्रिय

0
13

रिपोर्टर – मनोज सिहं चंदेल

डोंगरगढ़ / छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के कारोबार का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कारोबार के तार रायपुर, दिल्ली व हरियाणा से भी जुड़े हुए हैं। सितंबर माह से गुम महिला नवंबर में वापस लौटी और उसने लौटते ही एक बड़ा खुलासा किया है। इस महिला को डोंगरगढ़ से अगवा कर दिल्ली और हरियाणा में बेच दिया गया था | पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि डोंगरगढ़ से मानव तस्करी का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा, जिसके तार रायपुर से लेकर दिल्ली, हरियाणा व सऊदी अरब तक जुड़े हुए हैं।

भुरवाटोला निवासी शुभम जैन ने 12 सितंबर को अपनी पत्नी वंदना जैन व 4 वर्षीय बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट डोंगरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अचानक 21 नवंबर को वंदना जैन अपने बच्चे को लेकर दुर्ग पहुंची और अपने परिजनों को अपहरण की जानकारी दी।वंदना ने मीडिया को बताया कि उसे हरियाणा ले जाकर डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेरे विरोध करने के बाद मेरे बच्चे के गले में चाकू रखकर मारपीट की गई। और उसके साथ दुष्कर्म किया गया | इसके अलावा पीड़िता ने कई आश्चर्यजनक बातों का खुलासा किया है। इसके बाद वंदना पति शुभम जैन बच्चे को लेकर थाना आई और थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो को घटना क्रम की पूरी जानकारी दी।

ये भी पढ़े : आधी रात पुलिस का छापा , नाइट कर्फ्यू को धत्ता बताने वाले गिरफ्तार , पार्टी के दौरान कायदे कानूनों की धज्जियाँ उड़ाकर टकरा रहे थे जाम , बार-बालाओं के साथ संभ्रात घरों की युवतियां भी शराब पार्टी में शामिल , छह युवतियां समेत 16 गिरफ्तार , चार कार और बाइक भी जब्त 

पुलिस वंदना की रिपोर्ट पर धारा 363, 365, 366, 506, 370 क (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और चार लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में जुनैद खान पिता अहमद अली निवासी रजा नगर जेल रोड, सलमान खान पिता अहमद खान निवासी बंगाली पारा, शुभम तिवारी पिता स्व. अवधेश तिवारी निवासी जेल रोड एवं साजदा सैय्यद पिता सैय्यद अब्दुल निवासी ईदगाह के पास सभी निवासी डोंगरगढ़ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अभी और भी नाम के खुलासे होने बाकी है जो जल्द ही सामने आयेंगे।