राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच तेज हो गई है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने अब मध्यप्रदेश के इंदौर और अशोकनगर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में इंदौर का रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स और एक सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार उर्फ बल्ला शामिल हैं। इन पर राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत गायब करने का आरोप है।
इंदौर के एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, यह दोनों आरोपी हत्याकांड की मुख्य अभियुक्त सोनम रघुवंशी की मदद कर रहे थे। सोनम, राजा रघुवंशी की पत्नी है और उन्हीं पर उनके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, सोनम ने हत्या के बाद इंदौर के देवास नाका इलाके में एक फ्लैट में बैग छिपाया था, जिसमें कथित रूप से 5 लाख नकद, कीमती गहने और एक देशी तमंचा था। पुलिस का मानना है कि शिलोम जेम्स ने ही यह फ्लैट विशाल चौहान को किराए पर दिलवाया था, जो पहले से ही केस में गिरफ्तार है। वहीं, बलबीर उस इमारत में गार्ड और बढ़ई का काम करता था, जहां सोनम कुछ दिन तक छिपी रही।
जब SIT फ्लैट में पहुंची तो वह खाली मिला। बाद में जांच में पता चला कि सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई थी। जेम्स की निशानदेही पर एक खाली प्लॉट से जला हुआ बैग बरामद हुआ है।
अब तक इस केस में सोनम समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अभी भी जारी है और SIT हर सुराग की बारीकी से जांच कर रही है।
