अब अपनी साइकिल लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे यात्री, मेट्रो रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को सफर में साइकिल ले जाने की अनुमति मिलने से खिले चेहरे

0
13

कोच्चि / आमतौर पर ट्रेनों में आप साइकिल लेकर सफर नहीं कर सकते | उसे माल गाड़ी में इधर से उधर किया जा सकता है | लेकिन अब यात्रियों को रेलवे ने खास सुविधा दी है | खासतौर पर कोच्चि में रहने वालों के लिए यह ताजा खुशखबरी है। यहाँ मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अपने साथ साइकिल ले जा सकेंगे | कोच्चि में साइकिल का उपयोग काफी होता है | लॉकडाउन के बाद से तो सेहत बरक़रार रखने के लिए इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है | स्थानीय लोग सामान्य आवाजाही के अलावा दफ्तरों में भी आने जाने के लिए कार और बाइक कों दर किनार कर साइकिल का इस्तेमाल कर रहे है | लिहाजा लोगों की सुविधा को देखते हुए कोच्चि मेट्रो ने शहर भर में मेट्रो के अंदर अपनी साइकिल को मुफ्त में ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

कोच्चि मेट्रों के अधिकारियों के मुताबिक अभी चुनिंदा स्टेशनों पर साइकिल ले जाने की सुविधा मिलेगी । कोच्चि मेट्रो शुरू में चांगमपुझा पार्क, पलारीवट्टोम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम दक्षिण, महाराजा कॉलेज और एलामकुलम मेट्रो स्टेशनों सहित छह स्टेशनों से साइकिल के प्रवेश की अनुमति देगा।

ये भी पढ़े :नए साल से जा सकेंगे सात समुंदर पार, देशी – विदेशी सभी विमान सेवाएं पूरी तरह से होंगी शुरू, जल्द विमान सेवाएं बहाल करने में जुटा विमानन मंत्रालय, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया – किस तरह से गुलजार होंगे एयरपोर्ट

वर्तमान में प्रवेश और निकास इन छह स्टेशनों तक सीमित रहेगा। कोच्चि मेट्रो यात्री आदगे भी इस पर विचार करेगी और अगर भारी मांग होती है तो सेवा को सभी स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।कोच्चि मेट्रो के एमडी और अतिरिक्त मुख्य सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने न्यूज़ टुडे से कहा कि हमने गैर-मोटर चालित मोड के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल की अनुमति दी है। लोग फिटनेस और व्यायाम के महत्व को भी भली भांति जानते हैं। कोच्चि मेट्रो की यह पहल देश में मिसाल के रूप में देखी जा रही है | कोच्चि की तर्ज पर अन्य मेट्रो रेलवे भी ऐसी ही पहल को संचालित करने पर विचार कर रहे है |