Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhबड़ा हादसा- रायपुर के एयरपोर्ट मार्ग पर आधी रात बड़ा सड़क हादसा, दो कार की...

बड़ा हादसा- रायपुर के एयरपोर्ट मार्ग पर आधी रात बड़ा सड़क हादसा, दो कार की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, एक लड़की समेत पांच युवक बुरी तरह से घायल 

रिपोर्टर – अदिती मजूमदार 

रायपुर / रायपुर की एयरपोर्ट रोड पर बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है | इस मार्ग पर तेज़ रफ़्तार दो कार आपस में भीड़ गई | टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों कार के परखच्चे उड़ गए | यही नहीं दोनों कार में सवार एक लड़की समेत चार युवकों को गंभीर अवस्था में राहगीरों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से बहार निकाला गया | 


बताया जाता है की दोनों कार जबरदस्त रफ़्तार में थी | इनमे से एक कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी कार एयरपोर्ट से रायपुर शहर की ओर आ रही थी | उनके आपस में टकराने से घटना स्थल पी टी एस चौक पर कोहराम मच गया | हादसे का आभास होते ही इसी दौरान इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों और अन्य वाहनों में सवार लोगो ने फ़ौरन मौके का रुख किया | पुलिस और आपातकालीन एम्बुलेंस 108 को सुचना देने के बाद प्रत्यक्षदर्शी राहत और बचाव के कार्य में जुट गए |  


दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की दोनों कार के एयर बैग खुलने के बावजूद उनके परखच्चे उड चुके थे | घटना स्थल पर धुएं का गुब्बार नज़र आ रहा था | कार सवार पीड़ितों के शरीर में कांच के टुकड़े तक घुस चुके थे | दुर्घटना स्थल के चारो ओर खून बिखरा हुआ था | कार सवार युवती बेसुध जबकि चारो जख्मी युवक तड़प रहे थे | मौके पर मौजूद स्थनीय माना थाने की पेट्रोलिंग टीम ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और आपातकालीन 108 एम्बुलेंस के जरिये उन्हें मेकाहारा अस्पताल में दाखिल कराया | 

रायपुर का एयरपोर्ट मार्ग सड़क हादसों के लिए कुख्यात हो गया है | इस मार्ग पर ट्रैफिक कर्मियों की मौजदगी सिर्फ उसी वक़्त नजर आती है जब कोई वीआईपी मूवमेंट हो | पीटीएस चौक पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने का खामियाजा नागरिकों को भोगना पर रहा है | यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को छह बार अपना सिर घुमा कर इधर-उधर देखना होता है | दरअसल पीटीएस चौक पर मुख्य सड़क दो सर्विस रोड को एक साथ जोड़ती है | घुमावदार मार्ग होने की वजह से वाहन चालकों को विपरीत दिशा से आ रही गाड़िया नजर नहीं आती | यहीं नहीं एयरपोर्ट का मुख्य मार्ग एकांगी होने के बावजूद उस पर दोनों ओर से तेज़ रफ़्तार वाहनों की आवाजाही होती है | यही दुर्घटना का मुख्य कारण साबित हो रहा है | सर्विस रोड सुनिश्चित होने के बावजूद एयरपोर्ट एक्सप्रेस वे को अब तक एकांगी नहीं किया जा सका है | 

इस मार्ग पर पिछले साल 19 बड़े हादसे दर्ज़ किये गए थे | इसमें ग्यारह लोगों की मौत और 42 के लगभग पीड़ित बुरी तरह से घायल हुए थे | इस वर्ष 2020 के मात्र डेढ़ महीने में PTS चौक पर यह चौथी बड़ी दुर्घटना है | पिछली तीन दुर्घटनाओं में चार नागरिकों की मौत हो चुकी है जब कि नौ बुरी तरह से घायल हुए है | बताया जाता है कि एयरपोर्ट मार्ग पर सर्वाधिक हादसे सिर्फ पीटीएस चौक पर ही घटित होते है | राज्य सरकार और रायपुर जिला – पुलिस प्रशासन को इस मार्ग की सुध लेनी होगी, वर्ना हादसों का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img