Friday, September 20, 2024
HomeNEWSGold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 2 अगस्त...

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 2 अगस्त को क्या है गोल्ड का रेट

आज शुक्रवार 2 अगस्त को सोने-चांदी के भाव फिर चढ़ गए। खबर लिखे जाने के समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव 0.66% की तेजी के साथ 70,415 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि Silver का वायदा भाव 1.30% की बढ़त के साथ 83,665 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। कल के कारोबार में सोना 69,997 रुपए और चांदी 82,620 रुपए पर बंद हुई थी। पिछले हफ्ते सोना-चांदी दोनों ही लगभग 4 से 5 हजार रुपए सस्ते हुए थे लेकिन अब इनकी कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।

यूएस फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा महंगाई में गिरावट आने की बात कहने से आगामी फेड मीटिंग्स में रेट कट को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। वहीं, यूएस डॉलर कमजोर पड़ा है। रेट कट की उम्मीदों से यूएस डॉलर और और यूएस ट्रेजरी यील्ड कमजोर पड़ेगी। दूसरी तरफ, इजराइल- फिलिस्तीन संघर्ष बढ़ने से भी सोने और दूसरी कीमती धातुओं के भाव में तेजी दिखी है।

सर्राफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर का रेट
घरेलू मांग तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 550 रुपए की तेजी के साथ 72,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती की सरकार की बजट घोषणा के कारण हुई तीव्र गिरावट से उबरते हुए सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 600 रुपए की तेजी के साथ 86,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला बंद भाव 85,600 रुपए प्रति किलोग्राम था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 550 रुपए बढ़कर 72,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 71,600 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के और बढ़ने के जोखिम के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प सोने के भाव एशियाई सत्र के दौरान उच्चस्तर पर पहुंच गए।” वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स में सोना 2,490 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर प्रति औंस अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में चांदी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 29.13 डॉलर प्रति औंस हो गई।

इंदौर में सोने, चांदी के भाव
स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवाार को‌ सोना 350 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुसार, बहुमूल्य धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 71800 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 85500 रुपए प्रति किलोग्राम।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी के भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो Comex पर सोना 0.73 फीसदी या 18.10 डॉलर की बढ़त के साथ 2,498.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। इससे इतर गोल्ड हाजिर 0.43 फीसदी या 10.53 डॉलर की बढ़त के साथ 2,456.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 1.38 फीसदी या 0.39 डॉलर की तेजी के साथ 28.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.09 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 28.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img