
भारतीय वनडे टीम में कप्तानी का बड़ा बदलाव
भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया, जबकि टेस्ट से रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। अब खबरें हैं कि वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित से लेकर श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई रोहित के भविष्य पर जल्द फैसला ले सकती है और उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 30 साल के अय्यर ने अब तक 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 243 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व कौशल की भी टीम प्रबंधन में काफी सराहना हो रही है।
वर्तमान में रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है और ऐसी अटकलें हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई एशिया कप के बाद रोहित और विराट के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार करेगी।
शुभमन गिल को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें वनडे कप्तानी के लिए नहीं चुनना चाहती। ऐसे में यदि रोहित वनडे से संन्यास लेते हैं, तो श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।