Uddhav Thackeray Resigned महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का फैसला बरकरार रखते हुए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके कुछ देर बाद ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है।
Uddhav Thackeray Resigned मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि, “मैं अब नए तरीके से सामने आऊंगा। शिवसेना को हमसे कोई छीन नहीं सकता। मैं विधान परिषद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।”
- हमने किसानों का कर्ज माफ किया है। जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया। जिनको मैंने दिया, वो नाराज हैं। कांग्रेस-एनसीपी ने हमारा साथ दिया।
- मैं संतुष्ट हूं कि हमने आधिकारिक तौर पर औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। ये बालासाहेब ठाकरे द्वारा नामित शहर हैं।
- मैं सीएम पद छोड़ रहा हूं। साथ ही विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं। मैं कल से शिवसेना भवन जाऊंगा। मैं वहां पर गया जहां मुझे जाना नहीं था।
- किसके पास कितनी संख्या मुझे इससे मतलब नहीं, कल शायद वो बहुमत साबित कर दें। मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं।
- मुझे पता लगा है कि मुंबई में बंदोबस्त करने के लिए केंद्र ने सुरक्षाकर्मी भेजे हैं।