BIG BREAKING: पुरानी रंजिश का बदला लेने बदमाश ढाबा संचालक बिहार से लेकर पहुँचा पिस्टल, रायपुर पुलिस ने 8 ज़िंदा कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार

0
4

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बेख़ौफ़ पिस्टलधारी बदमाश को ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है। मामला खमतराई थाना इलाके का है जहां मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भनपुरी तिराहे में बदमाश विक्की उर्फ विकास चौधरी उम्र 22 वर्ष को पिस्टल सहित 8 ज़िंदा कारतूस के साथ घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया।

पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में पाया कि आरोपी ढाबा संचालक है व मंदिर हसौद थाना में आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है। कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के बाद आरोपी ने बिहार जाकर पिस्टल लाई और मौके की तलाश में इसे साथ लेकर घूम रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है व अग्रिम कार्यवाही कर रही है।