BIG BREAKING: सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी…

0
10

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी दुर्ग में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में पकड़ा गया। शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना होती है, और उसे दुर्ग आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध का नाम आकाश है। आरपीएफ दुर्ग ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है, और शाम तक मुंबई पुलिस यहां पहुंचने वाली है। इसके बाद ही मामले की पूरी जानकारी दी जा सकेगी।

आपको बता दें, सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2 बजे उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में हमला हुआ। ब्रांद स्थित सतनाम शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर घुसे हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे, गर्दन, पीठ और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। हमले में चाकू का एक टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास टूट गया। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा बाहर निकाल दिया है। सैफ की दो सर्जरी की गई है। अभिनेता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में डेटा डंप तकनीक का इस्तेमाल करके हमलावर की पहचान की। डेटा डंप के जरिए पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन्स की जानकारी प्राप्त की और इस डेटा का विश्लेषण कर यह पाया कि घटना के समय इलाके में कौन-कौन मौजूद था। इस तकनीकी मदद से पुलिस को हमलावर को ट्रैक करने में सफलता मिली और मामले में तेजी से प्रगति हुई।

एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे जेह की नैनी है। उन्होंने घटना वाले दिन का पूरा वाकया बताया कि हमलावर सबसे पहले सैफ के सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ था। जब उसने हाउसहेल्प ने रोका तो उसने चुप रहने के लिए कहा। साथ ही एक करोड़ रुपए की डिमांड रखी। शोरगुल सुनकर सैफ करीना समेत परिवार के दूसरे सदस्य वहां पहुंचे। इस क्रम में सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हो गई। हमलावर ने सैफ पर ताबड़तोड़ चाकू से वार शुरू कर दिया। इसमें शैफ गंभीर रूप से जख्मी हो गए।