Big Breaking News: पत्थर से कुचलकर एक ही परिवार के तीन लोगो की नृशंस हत्या, कापू थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस टीम मौके पर

0
18

संवाददाता उपेंद्र डड़सेना। रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा के आश्रित गांव धवाईडांड में तीन लोगों की सदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। जिसमें प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक में महिला, पुरुष एवं एक बच्ची है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक महुआ बीनने रात को ही चले गए थे। वहीं पर इनकी हत्या हुई है। सुबह ग्रामीणों ने जब लाश को देखी तो घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी कापू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी रायगढ़ से वापस आकर मौके पर पहुंच चुके हैं।