Big Breaking News: आज के दिन एक साथ उठेंगी दर्जनभर से ज्यादा अर्थियां, रायपुर से सटे बंगोली से लेकर सारागांव तक पसरा मातम, रफ़्तार का कहर, 14 की गई जान, कई घायल, बेलगाम डंफर और ट्रेलर से सड़क पर नाचती मौत….

0
22

रायपुर। Big Breaking News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे के शिकार दर्जनों ग्रामीणों के शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है, जल्द ही परिजनों को शव सौंप दिए जायेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए ज्यादातर मृतकों का अंतिम संस्कार आज ही होगा, पीड़ितों के घर कोहराम मचा है। हादसा स्थल से लेकर आसपास के कई गांव में सुबह से ही मातम पसरा है। गांव की चौपालों में इकठ्ठा लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे है, जबकि पीड़ितों के परिजन बदहवास स्थिति में बताये जा रहे है।

दरअसल, बीती रात रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर बलौदाबाजार के खरोरा इलाके में ग्रामीणों से भरी माजदा और ट्रेलर में जोरदार टक्कर के बाद बड़ा हादसा सामने आया है, वाहन में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत और आधा दर्जन के लगभग घायल होने की जानकारी सामने आई है। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में पुलिस और स्थानीय लोग शवों के पोस्टमार्टम में जुटे हुए है। इलाके में इस हादसे के बाद सनसनी है।

जानकारी के अनुसार, खरोरा रोड के बंगोली गांव के करीब एक निजी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे ग्रामीण सड़क हादसे का शिकार हुए है। माजदा वाहन में सवार दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण करीब के एक कस्बे में आयोजित पारम्परिक छट्टी कार्यक्रम से हिस्सा लेकर अपने घरों के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रेलर स्थानीय ग्रामीणों से भरे माजदा वाहन से जा टकराया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई ग्रामीण बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटना की जानकारी लगते ही मोर्चा संभाला। सारी रात घायलों को बचाने के लिए पुलिस की टीम जुटी रही। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सक्रियता के साथ हिस्सा लिया। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को मेकाहारा शिफ्ट किया गया है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों का घटना स्थल के नजदीकी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर से सटे विधानसभा मार्ग में ग्राम चटौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत कई ग्रामीण स्वराज माजदा वाहन में सवार होकर करीबी चौथिया ग्राम से थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी पहुंचे थे। देर रात रायपुर-बलौदाबाजार रोड के सारागांव के समीप एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने माजदा को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल और आसपास के इलाकों में मातम पसरा है, यह इलाका औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा है, नामी-गिरामी सीमेंट कंपनियां यहाँ अपनी उत्पादन इकाइयां संचालित कर रही है। फ़िलहाल, स्थानीय ग्रामीण जन तेज रफ़्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे है।