रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल / राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव आगामी तीन महीनों तक टाल दिए गए हैं। यह निर्णय प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से लिया गया है। नगरीय निकाय चुनाव स्थगित करने का आदेश गृह एवं जेल विभाग मंत्रालय की मांग पर जारी किया गया है। इस फैसले के पीछे कोरोना महामारी का हवाला दिया है।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग को लिखे पत्र में कहा कि आपके पत्र क्रमांक 245 को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाना था को नगर परिषद नरवर, जिला शिवपुरी छोड़कर 20 फरवरी 2021 के पश्चात आयोजित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रस्तावित आम निर्वाचन जो माह दिसम्बर 2020-फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना था इन्हे माह फरवरी 2021 तक स्थगित किये जाने का आदेश क्रमांक एफ-70/पी.एन-10/2020/तीन/696 दिनांक-26/12/2020 को जारी किया गया है।