बिग ब्रेकिंग : कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

0
6

मुंबई / कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज करने के लिए समन किया है। ये कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कथित धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला है।मुंबई पुलिस के मुताबिक, कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए शिकायत दर्ज की थी। अब उन्हें गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।

29 दिसंबर की शाम को दिलीप छाबरिया को क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने अंधेरी के एमआईडीसी से गिरफ्तार किया था। दरअसल, कपिल शर्मा ने शाहरुख खान जैसी वैनिटी वैन बनाने के लिए दिलीप छाबरिया से बात की थी और आधे पैसे भी दे चुकें हैं। लेकिन उन्हें वैनिटी नहीं मिली। कपिल से इसी को लेकर पूछताछ हो सकती है।


मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, 18 दिसंबर को उनकी टीम को एक गुप्त जानकारी मिली थी कि एक ही इंजन और चेसिस नंबर की दो या उससे ज्यादा गाड़ियां है और उसमें से एक गाड़ी कुलाबा के ताज होटल के पास आने वाली है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम मौके पर पहुंची और एक डीसी कार को रोक उसके ऑनर से उस गाड़ी के पेपर्स की जांच की।फिर पता चला कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2016 में तमिलनाडु राज्य में हुआ था। क्राइम ब्रांच ने उस गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर की जांच भारत सरकार के वाहन पोर्टल पर की तो पता चला कि उसी इंजन और चेसिस नंबर की एक और गाड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन 2017 में हरियाणा राज्य में कराया गया था।