बिग ब्रेकिंग : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द,12वीं की भी परीक्षा टली, 1 जून को जारी हो सकता है नया शेड्यूल

0
6

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने  यह जानकारी दी है। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा को भी 30 मई तक स्थगित करने का फैसला किया गया है और 1 जून को इसके बारे में नया शेड्यूल जारी हो सकता है। 1 जून को ही फैसला होगा कि परीक्षा रद्द होगी या नए सिरे से कराई जाएगी। 

इससे पहले CBSE बोर्ड एग्जाम को देशभर से कैंसिल किए जाने की मांग उठ रही थी और इस विषय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिक्षामंत्रियों के साथ बैठक की थी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर निकाला जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षा के बारे में 30 मई के बाद यानि पहली जून को फैसला होगा कि परीक्षा ली जाएगी या नहीं। 

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कई नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि फिलहाल के लिए CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए। कुछ राज्यों ने पहले ही अपने यहां की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 

इसके साथ ही जो छात्र अपने स्कोर से संतुष्ट नही हैं वे कोविड हालात ठीक होने के बाद परीक्षा में फिर से बैठ सकते हैं।