नई दिल्ली / पूरी दुनियां की निगाहें अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर टिकी थी , जिसकी तस्वीर अब साफ हो चुकी है । डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने पेंसिलवेनिया में जीत दर्ज कर ली है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन को 273 इलेक्टोरल मत मिले हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ी मायूसी हाथ लगी है। इस चुनावी लड़ाई में ट्रंप 214 मतों पर ही अटक गए हैं। इस बड़ी जीत के साथ ही जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इसके साथ ही बाइडन की ट्रांजिशन टीम सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया के काम में जुट गई है। हालांकि कई राज्यों में चौथे दिन भी मतगणना का काम जारी है।
77 वर्षीय बाइडन ने राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में कहा है कि मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि हमें अपना काम शुरू करने के लिए अब चुनाव नतीजों का इंतजार नहीं है। हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं। नतीजों के लिहाज से जॉर्जिया, नेवादा, पेंसिलवेनिया, एरिजोना, नार्थ कैरोलिना और अलास्का बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। वहीं ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव वाली रात मैं इन सभी प्रांतों में बड़ी बढ़त में था लेकिन यह बढ़त गायब हो गई ।
इस घटनाक्रम से पहले बाइडेन 253 इलेक्टोरल मतों के साथ जद्दोजहद कर रहे थे। पेंसिलवेनिया में मतगणना जारी थी जहां 20 इलेक्टोरल वोट थे। गिनती पूरी होने के साथ ही बाइडन के खाते में पेंसिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल मत जुड़ गए जिसके साथ उन्हें बहुमत से ज्यादा 273 इलेक्टोरल मत मिल गया और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी। रही बात जॉर्जिया की तो यहां 16 इलेक्टोरल वोट है और 99 फीसद गिनती पूरी हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि यहां भी बाइडन चार हजार मतों के बड़े अंतर से आगे हैं।
यही नहीं नेवादा में 06 इलेक्टोरल वोट और यहां भी 87 फीसद गिनती पूरी हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक यहां भी बाइडन 22 हजार मतों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं और यहां भी 90 फीसद गिनती पूरी हो चुकी है। बाइडेन के पक्ष में अच्छी बात यह है कि वह यहां भी 29 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। अलास्का में 03 इलेक्टोरल वोट हैं और मतगणना का काम 50 फीसद पूरा हो चुका है लेकिन बाइडन यहां भी 54 हजार मतों से ट्रंप आगे बढ़त बनाए हुए हैं। इन राज्यों में यदि नतीजे बाइडन के पक्ष में आए तो यह उनकी ऐतिहासिक जीत होगी ।