बिग ब्रेकिंग : सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में पांच लोगों की हुई मौत, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश 

0
7

पुणे /  देश की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। चीफ फायर ऑफिसर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल से 5 शवों को निकाला गया है। इससे पहले बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया था और कुल 6 लोगों को सुरक्षित भी निकाल लिया गया था। इससे पहले पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया था,’हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। सभी लोगों को निकाल लिया गया है।’ 

वहीं, महाराष्ट्र सरकार भी इस घटना के बाद एक्टिव मोड में है | सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं |  सीएम उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग की घटना को लेकर अधिकारियों से बातकर हालात की जानकारी ली है। डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई से पुणे के लिए रवाना हो चुके हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे के डिविजनल कमिश्नर और डीएम से फोन पर बात की है।

शुरुआती जानकारी में यह बताया जा रहा था इस घटना में कोई भी हताहत नही हुआ था लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है | पुणे के मेयर ने कहा कि शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि बिल्डिंग में चार से पांच लोग फंसे हो सकते हैं लेकिन जब आग बुझी तो बिल्डिंग के आखिरी माले में पांच लोगों की डेड बॉडी मिली. मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रंशन थी और ऐसा लग रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है वह इमारत में काम करने वाले थे |