
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है।
READ MORE- Bhupesh Baghel: धर दबोचे जाएंगे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बाप – बेटे ? आम जनता को बंधी उम्मीदें, कांग्रेसी नेताओं का दावा – पार्टी के आएंगे अच्छे दिन, बघेल के ठिकानों पर फिर ED की रेड जारी…
चैतन्य बघेल को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही रायपुर और भिलाई में ED की कई टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डाटा को भी जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। भूपेश बघेल के समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है, जबकि जांच एजेंसी का दावा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। फिलहाल ईडी की पूछताछ जारी है और अगले कुछ घंटों में मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।