बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बाद अब इस जिले के स्कूल में कोरोना ने दी दस्तक, दो छात्र पॉजिटिव, 14 दिनों के लिए बंद किया गया स्कूल

0
6

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद कोरोना ने भी पैर पसारना शुरू कर दिए है | राजनांदगांव जिले के बाद अब सूरजपुर जिले में भी बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडांड के शासकीय स्कूल में 10वीं के 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया था | जिनमें से 10वीं कक्षा का एक छात्र और एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | स्कूल में दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है।इधर राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युगांतर पब्लिक स्कूल परिसर में संक्रमितों के प्रायमरी कॉन्टैक्ट में आए 70 स्टॉफ का सैंपल लिया। इनमें से 8 और नए संक्रमित सामने आए। एंटीजन जांच में निगेटिव आए 33 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। 29 लोगों को ट्रूनॉट सैंपल लेकर जांच में भेजा गया है।

स्कूल के आवासीय परिसर में रहने वाले कुल 20 स्टॉफ अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने कहा है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया सभी संक्रमित स्कूल परिसर में ही निवास करते हैं। इनका राजनांदगांव की ओर बाजार में आना-जाना है। आगामी आदेश तक स्कूल का संचालन बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उधर सूरजपुर जिले में बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद आनन-फानन में स्कूल के प्राचार्य ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी | इसके बाद सभी छात्रों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. इधर छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल में गुरुवार को करीब 140 छात्र आए हुए थे | जिनमें 9 से लेकर 12 तक के छात्र शामिल है | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंछीडांड के प्राचार्य नसीम अंसारी ने बताया कि 9वीं और 10वीं क्लास के छात्रों का आज स्कूल में कोरोना टेस्ट कराया गया था | जिसमें दो छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना का विस्फोट, 2 बच्चे और 9 स्टॉफ मिले कोरोना पॉजिटिव

वही सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों का तापमान लेते समय दोनों को बुखार था। इसके बाद शक के आधार पर स्कूल के शिक्षक दोनों काे नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दोनों छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया। वहीं स्कूल को 14 दिन के बंद कर दिया गया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक कक्षा वाली स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था | स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है | लेकिन छात्रों और स्कूल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है | बच्चों के परिजनों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है |