बिग ब्रेकिंग : अभिनेत्री विद्या बालन का करीबी फिल्म  एक्टर विजय राज गिरफ्तार , छेड़छाड़ के मामले  में अपराध पंजीबद्ध , फिल्म “शेरनी” की शूटिंग के दौरान हंगामा , को-एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ को लेकर दर्ज कराई FIR , रोकी गई फिल्म की शूटिंग 

0
16

मनोज सागर 

गोंदिया / बालाघाट – मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरहद पर स्थित बालाघाट के जंगलों में चल रही फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इस फिल्म के एक्टर  विजय राज ने सह अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया |  विजयराज की आपत्तिजनक हरकतों से बिफरी सह अभिनेत्री ने पहले तो कई बार उन्हें रोका और टोक | लेकिन फिर भी प्रकाश राज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए | बताया जाता है कि सह अभिनेत्री ने उनकी हरकतों को लेकर क्रू मेंबर के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई | इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी | हरकत में आई पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए अभिनेता  विजय   राज को गीरफ्तार कर लिया है | इस घटना के बाद फिल्म शूटिंग रोक दी गई है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक होटल से हुई है। उन पर उनकी को-एक्टर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विजय राज अपनी टीम के साथ बालाघाट में थे, जहां वो अपनी अगली फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। विजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 354- (स्त्री की लज्जा भंग करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

विजय राज फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के बालाघाट गए हुए थे। इस फिल्म के लिए पूरी टीम विदर्भ के गोंदिया आई थी। फिल्म के सभी कलाकार गोंदिया के ‘होटल गेटवे’ में रुके थे। आरोप है कि एक्टर ने यहीं एक महिला कलाकार के साथ छेड़छाड़ की है। विजय राज की गिरफ्तारी के बाद उनकी फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया। सोमवार देर रात महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार सुबह अभिनेता को होटल से गिरफ्तार कर लिया है। 

इससे पहले विजय राज 2005 में दुबई में ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे।  57 साल के अभिनेता विजय राज फिल्म ‘रन’ में अपने कौवा बिरयानी वाले सीन से काफी मशहूर हुए थे। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट और हिट फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, जिनमें धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल, रघु रोमियो, मुंबई टू गोवा और गली बॉय शामिल है।