Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhBIG BREAKING : एक ही दिन में 29 सौ से 4500 हो...

BIG BREAKING : एक ही दिन में 29 सौ से 4500 हो गए एक्टिव मरीज, प्रदेश में औसतन पॉजिटिव रेट भी 4 प्रतिशत पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महज एक दिन के अंतराल में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 2900 से 4500 पहुंच गई है। मंगलवार को औसतन पॉजिटिव रेट 2.39 पर थी, जो बुधवार को सामने आए नए कोरोना मरीजों के साथ ही अब 4.32 फीसदी हो गई है। महज इन आंकड़ों से अंदाजा लगाना आसान है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर किस प्रचंड वेग से दाखिल हुआ है और भविष्य में कितना नुकसान होने वाला है।

राजधानी रायपुर में पिछले 6 दिनों का रिकार्ड देखा जाए तो पॉजिटिव दर 7 प्रतिशत से ऊपर आ गया है। इस समय केवल राजधानी में एक्टिव मरीजों की तादाद 1335 हो चुकी है। बुधवार को रायपुर में 491 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

इसी तरह बिलासपुर में कोरोना के पुराने वैरिएंट से संक्रमित 250 लोग मिले हैं, तो ‘ओमिक्रान’ से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि की गई है। तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 764 हो चुकी है। इसके अलावा रायगढ़ जो पहले से कोरोना विस्फोटक जिले में शामिल है, वहां पर बुधवार को 157 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, तो एक्टिव मरीजों की संख्या 637 हो गई है।

दुर्ग जिला जहां अभी तक गिनती के ही मरीज मिल रहे थे, बुधवार को एकदम से विस्फोटक हो गया और वहां पर बुधवार को 187 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। तो एक्टिव मरीजों की संख्या 419 पहुंच गई है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img