नई दिल्ली / देश में कोरोना महामारी से हालात एक बार फिर बेकाबू होते दिख रहे हैं | कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है | देश में 110 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,726 नए कोरोना केस आए और 154 लोगों की जान चली गई है | हालांकि 20,654 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं | इससे पहले 29 नवंबर 2020 को 38,772 कोरोना केस दर्ज किए गए थे |
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी | इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे | एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है |
ये भी पढ़े : देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी, इसी ढर्रे पर टीकाकरण चला तो शेष 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन देने में लगेंगे 10 साल 8 माह, सरकार ने जारी किया वैक्सीनेशन का अब तक का आकंड़ा, टीकाकरण में तेजी की जरुरत क्योंकि कोरोना का कहर फिर लगा बरपने
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गए हैं | कुल एक लाख 59 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है | एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं | देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार 282 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं |