Site icon News Today Chhattisgarh

कांग्रेस को बड़ा झटका, बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद मधवाराज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. कर्नाटक में सिद्धरमैया की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद मधवाराज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भेज दिया है. उन्हें हाल ही में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था. वो कर्नाटक की कोली समुदाय से आते हैं. मधवाराज कर्नाटक की उडुपी सीट से 2013 में विधायक बने थे. कयास लगाया जा रहा है कि प्रमोद जल्दी ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.

प्रमोद मधवाराज को 2016 में कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. उन्हें युवा, खेल और फिशरीज विभाग दिया गया था. इस सरकार में वो कर्नाटक के 10वें सबसे मंत्री थे. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी सीट के लिए प्रचार किया क्योंकि जेडीएस का कांग्रेस से गठबंधन था. उन्होंने भाजपा की शोभा करंदलाजे के खिलाफ उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version