Flipkart पर 16 अक्टूबर से Big Billion Days, सेल शुरू स्मार्टफोन में मिलेगा भारी छूट, साथ ही SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत मिलेगी अतिरिक्त  छूट ,मौका  हाथ से ना जानें दें

0
8

दिवाली से पहले Flipkart पर 16 अक्टूबर से Big Billion Days सेल की शुरू होने वाली है | छह दिन चलने वाली इस सेल में आपको कई सारी जरूरी चीजें सस्ते दामों में मिलेंगी | सबसे खास इसमें स्मार्टफोन रहेंगे, जिनमें भारी छूट दी जाएगी | इस सेल में स्मार्टफोन कंपनी Poco अपने हैंडसेट्स पर कई बढ़िया ऑफर्स पेश करेगी |

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि कंपनी के फोन्स पर पहली बार डिस्काउंट दिया जारहा है | कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए Poco C3, Poco M2, Poco M2 Pro, Poco X2 और Poco X3 पर डिस्काउंट देगी | Poco M2 पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी | सेल के दौरान इसे 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा | वहीं Poco M2 Pro को 1,000 रुपये का भरी डिस्काउंट दिया जाएगा | छूट के बाद ये फोन आपको 12,999 रुपये में मिलेगा |

होगी इतने रुपये की बचत

इनके अलावा इस सेल में Poco X2 फोन को 17,499 रुपये की बजाय 16,499 रुपये में खरीद पाएंगे | साथ ही साथ ‘बिग बिलियन डेज’ में SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा |

मोटोरोला पर भी मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ सेल में मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा | इस सेल में Moto G9, Foldable Motorola Razr (2019), Moto E7 Plus जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी | मोटोरोला का फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr (2019) की प्राइस 1,24,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 84,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा |