बीजेपी का बड़ा दांव, आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतारने की तैयारी, आरपीएन के बीजेपी में शामिल होने के बाद मौर्य के फूटे बोल, कहा वो राजा मैं फ़कीर…

0
5

‘आनन्द शिल्पी’ लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में दिनों दिन कांग्रेस की हालत खस्ता हाल हो रही है। अब कांग्रेस को टिकट देने के लिए उम्मीदवार ढूढने पड़ रहे हैं। जीतने योग्य उम्मीदवार पार्टी को खोजे नहीं मिल रहा है। कांग्रेस की घोषित उम्मीदवार सुप्रिया एरन के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के ही स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह के भी बीजेपी में शामिल हो जाने से पार्टी मतदान के पहले ही मैदान से बाहर नज़र आने लगी है। बसपा और सपा कांग्रेस को वोटकटवा पार्टी करार देते हुए अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस का खाता खुलेगा भी या नहीं, इसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

राजनैतिक गलियारे से उठती खबर में बीजेपी आरपीएन सिंह को पडरौना से ताजातरीन समाजवादी नेता और वहां के मौजूदा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने खड़ा करेगी। आरपीएन सिंह पडरौना राजघराने से आते हैं जिनका इलाके में काफी प्रभाव है। वह 2009 में तत्कालीन पडरौना सीट से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं और यूपीए- 2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। इस खबर पर मौजूदा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, आरपीएन सिंह राजमहल में पैदा हुए हैं। वह राजा हैं और मैं फकीर हूं। राजा से लड़ाई में मैं फकीर ही जीतूंगा। उन्होंने कहा कि चिंता उन लोगों को होनी चाहिए जो मलाई खाना चाहते हैं। मैं मस्त रहता हूं, हजारों कार्यकर्ताओं से घिरा रहता हूं। आज मैं मंत्री नहीं हूं तो भी कार्यकर्ताओं से घिरा हुआ हूं। वहीं, इस बार भी अपने पडरौना से चुनाव लड़ने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी उसका पालन करूंगा।