Netflix का बड़ा धमाका, गुंजन सक्सेना- लूडो समेत 17 नई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज, जो जल्द दिखेंगी आपके मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर, यहां देखिए लिस्ट

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए सिनेमाघरों के चलते रिलीज ना हो पाने वाली फिल्मों को थोक में खरीद कर अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने वालों की रेस में बुधवार को सोशल मीडिया पर #ComeOnNetflix ट्रेंड कर रहा था | इस हैशटैग के साथ अनुराग कश्यप, राजकुमार राव, काजोल, यामी गौतम, जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अन्य बॉलीवुड के कई स्टार्स ने नेटफ्लिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे | सभी ने अपनी-अपनी वीडियोज में नेटफ्लिक्स से सवाल किया था कि वो कब तक सबकुछ छुपाकर रखेगा और अब उसे ऐलान कर देना चाहिए |

इन वीडियोज को देखने के बाद फैन्स को जिस चीज की उम्मीद थी वो आखिर हो ही गई | नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है | इस बार एक दो नहीं बल्कि 17 नई फिल्मों और वेब सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है | आइए बताएं कौन सी हैं ये फिल्में-

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
रात अकेली है
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
तोरबाज
AK vs AK
गिन्नी वेड्स सनी
त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
लूडो
क्लास ऑफ ’83
अ सूटेबल बॉय
मिसमैच
सीरियस मेन
काली खुही
बॉम्बे रोज
भाग बीनी भाग
बॉम्बे बेगम्स
मसाबा मसाबा  

ये भी पढ़े : दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली रूसी मॉडल, इनके आगे अच्छे कद वाले हीरो भी फेल

इन सभी फिल्मों और वेब सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स धूम मचाने के लिए तैयार है | कोरोना के इस काल में नेटफ्लिक्स दर्शकों के मनोरंजन की पूरी तैयारी के साथ आ रहा है | इन फिल्मों और सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त और अन्य कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं |