टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बिग बी अमिताभ बच्चन ने की गीता गोपीनाथ की तारीफ, इकोनॉमिस्ट ने दिया ये रिऐक्शन,  जानिए महानायक ने ऐसा क्या कहा IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट के बारे में जो होने लगे ट्रोल  

0
12

मुंबई / बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से इंटरनेशनल मोनेटरी फंड की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इस दौरान उन्होंने गीता गोपीनाथ की खूबसूरती की तारीफ भी की।अमिताभ बच्चन के इस गेम शो में गीता गोपीनाथ की फोटो दिखाई गई और पूछा गया कि वह किस संगठन की 2019 से चीफ इकोनॉमिस्ट हैं |  इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इतना खूबसूरत चेहरा है इनका, इकोनॉमी से कोई जोड़ ही नहीं सकता है | 
 

गीता गोपीनाथ ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कभी इसे भूल पाऊंगी। मैं अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे लिए यह बहुत खास है।’ गीता गोपीनाथ के ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने भी रिप्लाई किया और लिखा, ‘धन्यवाद गीता गोपीनाथ जी…मेरा मतलब है कि मैंने आपके बारे में जो भी शब्द शो में कहे हैं…वह पूरी ईमानदारी से कहे हैं.’

हालांकि, अमिताभ बच्चन की गीता गोपीनाथ यह टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत दुख हुआ उन्होंने सिर्फ आपके लुक्स की तारीफ की। आपकी उपलब्धि पर उनका ध्यान नहीं गया। मैं दावे के साथ कहता हूं अगर स्क्रीन पर रघुराम राजन या फिर कौशिक बसु होते तो वह ऐसा नहीं कहते, खैर गीता गोपीनाथ आपको बधाई।

‘एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अर्थशास्त्र में ज्यादातर लड़कियां, जिन्हें मैं जानता हूं वे सुंदर ही हैं। मिस्टर बच्चन को को-एड इकोनॉमिक्स संस्थानों में जाने की जरूरत है।’

ये भी पढ़े : बड़ी खबर:RBI ने दी अहम जानकारी , मार्च -अप्रैल  के बाद नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट, पढ़ें पूरी खबर