छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशानिक फेरबदल , कई जिलों के कलेक्टर सहित आईएएस अफसरों का हुआ तबादला , रायपुर कलेक्टर होंगे सौरव कुमार, देखे पूरी सूची

0
7

रायपुर– छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशानिक सर्जरी की गई है । कई कलेक्टरों समेत IAS अफसरों के ट्रांसफर की चिर प्रतिक्षित लिस्ट जारी हो गयी है । लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टरों के भी तबादले हुए हैं। राज्य सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर सहित आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में कई बड़े जिलों के कलेक्टर बदले हैं।

सौरव कुमार रायपुर के नये कलेक्टर होंगे

रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन नये डीपीआर होंगे।

रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है।

पदुम सिंह एल्मा धमतरी कलेक्टर

भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर

डीपीआर तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के नये कलेक्टर होंगे।

जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

अजीत बसंत कलेक्टर मुंगेली बनाये गये हैं।

बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े को कोरिया का नया कलेक्टर बनाया गया है।

बस्तर जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है।

कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को मंत्रालय बुलाया गया है।

जेपी मौर्य को धमतरी कलेक्टर से मंत्रालय बुला लिया गया है

टोपेश्वर वर्मा को खाद्य विभाग के साथ साथ परिवहन आयुक्त बनाया गया है।

किरण कौशल को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है