रायगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पोकलेन और हाईवा जब्त

0
18

रायगढ़ में अवैध खनन पर कसा शिकंजा, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़गांव के पास, मेसर्स अग्रवाल ग्लोबल कंपनी द्वारा किसानों की जमीन से बिना अनुमति मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच की।

जब कंपनी वैध अनुमति नहीं दिखा पाई, तो कार्रवाई करते हुए विभाग ने मौके पर मौजूद एक पोकलेन मशीन और मिट्टी से लदी एक हाईवा को जब्त कर लिया। ये दोनों मशीनें अब कंपनी परिसर में सुरक्षित रखी गई हैं। फिलहाल इस मामले में विधिक कार्रवाई और विस्तृत जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह खनन कार्य हाटी से धरमजयगढ़ के बीच रेलवे लाइन बिछाने के लिए किया जा रहा था, जिसके तहत कंपनी बिना कानूनी स्वीकृति के मिट्टी ले रही थी।

खनिज विभाग की लगातार नजर

इससे पहले भी खनिज विभाग ने छातामुड़ा चौक पर चार भारी वाहनों को पकड़ा था, जिनमें तीन में गिट्टी और एक में मुरुम लोड था। इसके अलावा रैरूमा चौकी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए सात ट्रैक्टर भी जब्त किए गए थे। विभाग की सक्रियता से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

रायगढ़ में अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग की ये सख्ती साफ संकेत देती है कि अब बगैर अनुमति खनन पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।