रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का जखीरा बरामद, झारखंड-ओडिशा से लाई गई थी लाखों रुपए की 500 पेटी अंग्रेजी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

0
9

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले ने बताया कि सूचना के आधार पर उरकुरा स्थित गोडाउन से दबिश दी गई। उरला थाना क्षेत्र स्थित गोडाउन में दबिश देकर ओडिशा और झारखंड निर्मित 500 से अधिक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब में रॉयल डीलक्स और स्टार ब्लू ब्रांड शामिल है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोदाम को मनीष नामक व्यक्ति से 42,000/- रूपये प्रतिमाह मासिक दर से किराये पर लिया है तथा अन्य राज्यों से शराब मंगाकर गोदाम में रखता है एवं मांग के आधार पर लोगों को शराब की सप्लाई करता है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व तिल्दा नेवरा में भी शराब का सप्लाई किया गया था। जिस पर आरोपी हेमन दास दखानी को अवैध रूप से 03 राज्यों का शराब भण्डारण करने पर आरोपी के कब्जे से हरियाणा, गोवा एवं झारखण्ड राज्य निर्मित राॅयल डीलक्स और ब्लू ब्रांड की कुल 500 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त बोलेरा वाहन को जब्त किया और आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।