छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ,बिलासपुर और कोरबा में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दबिश से कारोबारियों में मचा हड़कंप, वसूली करोड़ो रूपए की पेनाल्टी

0
8

रायपुर  / जीएसटी टीम ने रायगढ़ समेत बिलासपुर, कोरबा में एक साथ दबिश दी | सूत्रों के अनुसार रायगढ़ में जीएसटी टीम ने सरायपाली स्थित नवदुर्गा फ्यूल्स पर छापा मारा |  कर अपवंचन के मामले में 20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है जिसमें से  6 करोड़ की वसूल भी कर लिया गया है | टीम में डिप्टी कमिश्नर एमपीएस तिवारी के साथ दूसरे स्टाफ शामिल थे।अधिकारियों ने पाया कि एकाउंट में गड़बड़ी है | भौतिक सत्यापन के दौरान भी स्टार और रजिस्टर में अंतर पाया गया। जांच जारी है और कर चोरी का मामला बढ़ सकता है। 

बिलासपुर में बड़े पैमाने पर कर चोरी

जीएसटी की एक टीम ने बिलासपुर में व्यापार विहार में पान मसाला कारोबारी टहकन दास-सुंदर दास के तीन ठिकानों पर कार्रवाई की। यह कारोबारी पान मसाला के साथ ही माचिस का भी व्यापार करता है। इसकी एक फर्म सरकंडा में भी। कार्रवाई में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर आलोक सिंह, सुमित महोबिया के साथ इंस्पेक्टर शामिल थे। दो दिनों तक चली इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी की बात अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक सभी रिकार्ड जांच के लिए कब्जे में ले लिए हैं। स्क्रूटनी के बाद ही मालूम पड़ेगा कि कुल टैक्स चोरी कितने की है।    

वही बिलासपुर में जीएसटी की टीम ने संभाग भर में एक साथ पान मसाला और सरिया कारोबारियों पर छापा मारते हुए 55 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी। बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ में एक साथ दी गई इस दबिश से कारोबारियों में हड़कंप है। टीम के अधिकारियों ने रिकार्ड, लैपटाप, हार्ड डिस्क जब्त कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक टैक्स चोरी की राशि बढ़ सकती है साथ ही इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं। 

कोरबा में जाँच के बाद दुकान सील

संभागीय जीएसटी की टीम ने कोरबा में पान मसाला कारोबारी पारेख ट्रेडर्स के दुकान और गोदाम में एक साथ छापा मारा। जानकारी के अनुसार उसने विमल गुटखा की एजेंसी ले रखी है। जांच के बाद इस दुकान को सील कर दिया गया है |  टैक्स चोरी की गणना की जा रही है। कार्रवाई में कोरबा की डिप्टी कमिश्नर श्वेता यादव के साथ बिलासपुर के अधिकारी और स्टाफ शामिल थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पान मसाला व्यवसाय से कारोबार में आय-व्यय का ब्योरा जुटाया जा रहा है और कारोबारी से लगातार पूछताछ की जा रही है।  

लॉकडाउन के बाद से ही जीएसटी के अधिकारियों का शिकायत मिल रही थी कि कारोबारियों से टैक्स चोरी की जा रही है। इसके बाद से इनकी कुंडली बनाई जा रही थी। खास तौर पर पान मसाला और जर्दा कारोबारियों पर अधिकारियों की नजर थी। शिकायत पुख्ता होने के बाद संभागीय स्तर पर तीन टीम बनाई गई। इसमें से एक बिलासपुर, दूसरी कोरबा और तीसरी टीम को रायगढ़ रवाना किया गया। बिलासपुर और कोरबा में पान मसाला कारोबारियों पर छापा मारा गया तो रायगढ़ में सरिया को होलसेल कारोबारी के दुकान और फैक्ट्री में दबिश दी गई।

जीएसटी अधिकारियों ने एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की लेकिन जानकारी छिपाते रहे। जांच जारी है कहते हुए मामले को टालने की कोेशिश भी होती रही। आरोप तो यह भी लगा कि छापे के बाद कारोबारियों से सेटिंग की जा रही है। हालांकि दोपहर तक मामला खुल गया और फिर अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के मुताबिक विभाग अपने पोर्टल से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों पर नजर रख रहा है। जिनका टर्नओवर ज्यादा है, लेकिन वह उस हिसाब से टैक्स जमा नहीं कर रहे, विभाग ने ऐसे सभी व्यापारियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन कारोबारियों ने पोर्टल पर कई करोड़ का टर्न ओवर दर्शाया था, मगर, उसके हिसाब से टैक्स कम जमा कर रहे थे।