MP News : EOW की बड़ी कार्रवाई, फर्जी पट्टे मामले में 3 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, पटवारी, रीडर उप पंजीयक पर केस दर्ज

0
22

मुरैना। MP News : मध्यप्रदेश के मुरैना में फर्जी पट्टे बांटने के मामले में ग्वालियर EOW ने केस दर्ज किया है। ढाई करोड़ की सरकारी जमीन पर अपात्र लोगों को पट्टे देने के मामले में तीन तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, पटवारी, रीडर उप पंजीयक पर केस दर्ज किया गया है।

फर्जी पट्टा हासिल करने वाले 13 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। मुरैना तहसील के कैलारस तहसील में फर्जी पट्टे बांटे गए थे। साल 2005 से 2016 के बीच अपात्र लोगों को पट्टे बांटे गए थे। ग्राम सेमई और गुलपूरा में फर्जी दस्तावेजों से अपात्र लोगों ने पट्टे हासिल किए थे।