जशपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो ने जशपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरी है। एसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी ने जमीन के नामांतरण के एवज में एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आवेदक ने 10 डिसमिल जमीन का क्रय किया था, जिसका रजिस्ट्रेशन उनके नाम पर हो गया है। परंतु नामांतरण के लिए आवेदक से 3 लाख रुपये की मांग कर रहा था। बाद में आरोपी तहसीलदार से बातचीत के बाद किस्तो में पैसे देने की सहमति बनी थी।
जिसके प्रथम क़िस्त की राशि 50 हजार रुपये लेते हुए जशपुर तहसील कार्यालय में एसीबी की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। बताया जा रहा है कि बगैर रिश्वत के आऱोपी तहसीलदार जमीन का नामांतरण करने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बात पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी के अधिकारियों के पास की। ACB की टीम ने जब शिकायत के आधार पर तहकीकात की तो, शिकायत सही मिली | इसके बाद एसीबी ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्लानिंग किया | जब आज जमीन मालिक ने जशपुर के तहसील अफसर में तहसीलदार को 50 हजार रुपये दिए, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |