थप्पड़ कांड में बड़ी कार्रवाई : टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
8

हिसार वेब डेस्क / टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ मारने के मामले पुलिस ने कार्रवाई की है | पुलिस ने सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने उन्हें हिसार की अदालत में पेश कर चालान पेश किया | हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई है | 

जानकारी के मुताबिक टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था | हालांकि वे हार गई थी | सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं | वे आए-दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं | उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं |

सोनाली के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं | उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं | सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव की रहने वाली हैं | उनकी शादी हरिता के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी | लेकिन साल 2016 में संजय फोगाट की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई | उस वक्त सोनाली मुंबई में थी | सोनाली फोगाट की बड़ी बहन की संजय फोगाट के बड़े भाई से शादी हुई है | सोनाली सिंह फोगाट की सात साल की एक बेटी है |

ये भी पढ़े : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का पारा सातवे आसमान पर , सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा , सोनाली का आरोप कर्मचारी ने अपशब्द और भद्दी भाषा का किया उपयोग , मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई , मामले ने लिया राजनैतिक रंग   

गौरतलब है कि टिकटॉक स्‍टार सोनाली फोगाट ने पिछले साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी | इसमें आरोप लगाया गया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी और धमकी दी गई | विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी सोनाली फोगाट चर्चा में रही थीं | उन्होंने ‘भारत माता की जय’ ना बोलने वालों को ‘पाकिस्तानी’ कह दिया था | सोनाली ने नारा न लगाने वालों को कहा था, ‘आप पर शर्म आती है’ | हालांकि बाद में उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार देते हुए कहा था कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया |