मादक पदार्थ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की कर रहा था तलाश

0
43

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहर के रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति किसी मादक पदार्थ की तस्करी के लिए घूम रहा है।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यह मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की। तलाशी लेने पर इंदौर निवासी समीरूद्दीन के पास से एक थैली में रखा चरस बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को तुरंत कोतवाली थाने ले आई और मामले की जांच में जुटी हुई है।

सिटी एसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंदौर निवासी समीरुद्दी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 3 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस जब्त की गई है। जिसकी बाजार कीमत 18 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछता जारी है।