छत्तसीगढ़ में हाथियों की मौत पर भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला हटाए गए , धरमजयगढ़, बलरामपुर डीएफओ की भी हुई छुट्टी

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों के मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है | PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया गया है। आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़ और बलरामपुर और बैकुंठपुर  के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है।