मुंबई / महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मलकापुर से सूरत जा रही एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी | घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 34 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक मलकापुर से सूरत जा रही बस विसारवाडी के पास कोदईबारी घाट पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 35 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 34 में से 31 लोगों को नंदुरबार के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े : इस शख्स की समाज सेवा को भी नमन, दर्जनों अज्ञात शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपते हैं राजेश्वर राव, सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिये अनूठी मदद का जज़्बा, कई क़ानूनी अड़चनों के बावजूद शवों के सम्मान को लेकर करते हैं ये काम
प्रारंभिक खबरों के अनुसार चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह 30 फुट गहरी खाई में गिर गयी । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे । अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लागों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।